.jpg)
वर्तमान सत्र 2025-26 में विद्यालय में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला को हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा एवं हिंदी शिक्षिका श्रीमती प्रीति परमार ने प्रस्तुत किया | इस कार्यशाला का विषय था- ‘हिंदी भाषा में अनुस्वार-अनुनासिक एवं वर्ण-विच्छेद का महत्त्व एवं प्रयोग’ | इस कार्यशाला में विषय को रोचकपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया गया | इस हेतु कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों से विभिन्न गतिविधियाँ करवाई गईं | श्रीमती प्रीति परमार ने शिक्षकों को स्वरों की जानकारी दी जबकि श्रीमती मंजू शर्मा के द्वारा हिंदी भाषा में अनुस्वार-अनुनासिक एवं वर्ण-विच्छेद का महत्त्व एवं प्रयोग कैसे किया जाए इसकी जानकारी दी गई | अंत में पुनरावृत्ति के द्वारा ज्ञात हुआ कि सभी शिक्षकों को कार्यशाला में पढ़ाए गए विषय का ज्ञान बहुत अच्छे तरीके से हो गया था | अतः कहा जा सकता है कि समय-समय पर इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन शिक्षकों को न केवल विभिन्न विषयों का ज्ञान प्रदान करता है वरन् उन्हें एक बार पुनः बच्चा बनकर सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण भी करता है |